आईपी कॉलेज की घटना को लेकर डीसीडब्लू ने किया बड़ा दावा, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली महिला आयोग ने यहां इंद्रप्रस्थ महाविद्यालय तथा पुलिस के बीच समन्वय की कमी तथा अपर्याप्त सुरक्षा इंतजाम को महाविद्यालय परिसर में समारोह के दौरान हुई उत्पीड़न की घटना के लिए जिम्मेदार माना है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने यहां इंद्रप्रस्थ महाविद्यालय तथा पुलिस के बीच समन्वय की कमी तथा अपर्याप्त सुरक्षा इंतजाम को महाविद्यालय परिसर में समारोह के दौरान हुई उत्पीड़न की घटना के लिए जिम्मेदार माना है।

आयोग ने दिल्ली पुलिस, इंद्रपस्थ महिला महाविद्यालय तथा दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को इस मामले में सौंपी एक रिपोर्ट में अपनी अंतरिम सिफारिशें की हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने घटना के दिन ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी और कॉलेज प्रशासन ने चार अप्रैल को उसे 231 शिकायतें एवं आवेदन भेजे थे।

आयोग ने कहा है कि पीड़िताओं के साथ चर्चा के दौरान उसे पता चला कि उस भयावह घटना में चार लोग घायल हुए तथा एक लड़की को फ्रैक्चर भी हो गया। उसने कहा कि मिरांडा हाउस और गार्गी कॉलेज जैसे डीयू के अन्य महाविद्यायलों में भी पहले ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

उसने कहा , ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में बार बार ऐसी घटनाएं हो रही है जहां लड़कियों को उनके कॉलेज ‘फेस्ट’(समारोह) में उत्पीड़ित किया जाता है, और यह बहुत चिंता की बात है। ’’

उसने कहा, ‘‘ आयोग ने इस मुद्दे की जांच शुरू की तथा दिल्ली पुलिस, आईपी कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया ।’’

उसने कहा कि उसे कुछ चौंकाने वाली समस्याओं का पता चला है। उसने कहा, ‘‘ यह सुनिश्चित करने के लिए इन समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया ताकि महाविद्यालयों में भविष्य में यौन उत्पीड़न की घटनाओं की पुनरावृति न हो।’’










संबंधित समाचार