गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में बेटी के दोस्त की गोली मारकर हत्या, हिरासत में BSF का पूर्व जवान

गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में बीएसएफ के पूर्व जवान ने अपनी बेटी के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2024, 5:04 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बीएसएफ के पूर्व जवान ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी बीएसएफ के पूर्व जवान को हिरासत में लिया गया है।

मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक के पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी का है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में बीएसएफ के पूर्व जवान राजेश कुमार सिंह ने अपनी बेटी के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी बलिया का रहने वाला है, पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।