Site icon Hindi Dynamite News

Noida: राजा भैया के खिलाफ ऑपरेशन चलाने वाले धाकड़ आईएएस की बेटी ने की आत्महत्या

राजा भैया के खिलाफ ऑपरेशन चलाने वाले धाकड़ आईएएस मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने अपनी जान दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida: राजा भैया के खिलाफ ऑपरेशन चलाने वाले धाकड़ आईएएस की बेटी ने की आत्महत्या

नोएडा: यूपी के नोएडा में यूपी कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने सेक्टर-128 की सोसायटी में 29वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी है। बीती रविवार को मोहम्मद मुस्तफा की 24 साल की बेटी ने यह कदम उठाया। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। मुस्तफा ने 6 महीने पहले ही नौकरी से वीआरएस ले लिया था। मोहम्मद मुस्तफा प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के खिलाफ सख्त एक्शन के बाद से चर्चा में आये थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सेक्टर-128 स्थित जेपी टाउनशिप सोसाइटी में रहने वाली 24 वर्षीय रिधा मुस्तफा पुत्री मोहम्मद मुस्तफा ने बीती रविवार को सोसाइटी के 29वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव की वजह से युवती ने जान दी है। पुलिस अब संभावित एंगलों से इसकी जांच कर रही है। 

कौन हैं मोहम्मद मुस्तफा
मृतका के पिता मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं। उन्होंने इसी साल जून माह में VRS ले लिया था। वह मायावती सरकार में राजा भैया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बाद चर्चा में आये थे। मूल रूप से प्रयागराज निवासी मोहम्मद मुस्तफा ने राजा भैया के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। राजा भेया का तालाब तक खुदवा दिया था, जिसमें मगरमच्छ पालने की बात सामने आई थी। मोहम्मद मुस्तफा को तब जेड प्लस सिक्यॉरिटी मिली थी। जून में वीआरएस के समय मुस्तफा प्रमुख सचिव, सावर्जनिक उद्यम के पद पर तैनात थे।अगस्त 2020 में वह केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे। फिर लेबर कमिश्नर के पद पर तैनात थे। 

Exit mobile version