Darjeeling: भारी बारिश से दार्जीलिंग में भूस्खलन एनएच-10 का एक हिस्सा धंसा, सिक्किम-बंगाल के बीच यातायात बाधित

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल और सिक्किम के पर्वतीय क्षेत्रों में जारी भारी बारिश की वजह से रविवार को दार्जीलिंग जिले में हुए भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (एनएच-10) का एक हिस्सा धंस गया, जिससे दोनों राज्यों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भूस्खलन एनएच-10 का एक हिस्सा धंसा
भूस्खलन एनएच-10 का एक हिस्सा धंसा


गंगटोक: पश्चिम बंगाल और सिक्किम के पर्वतीय क्षेत्रों में जारी भारी बारिश की वजह से रविवार को दार्जीलिंग जिले में हुए भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (एनएच-10) का एक हिस्सा धंस गया, जिससे दोनों राज्यों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। 

उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से पहाड़ों से चट्टानें गिरने लगी, जिससे पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी से करीब 30 किलोमीटर दूर सेठी झोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि सड़क को दुरूस्त करने के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और यातायात बहाल करने में कुछ दिनों का समय लग सकता है।

उन्होंने बताया कि सिक्किम से पश्चिम बंगाल आने-जाने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि भारी वाहनों को शाम सात बजे से सुबह छह बजे के बीच पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले के रास्ते से जाने की अनुमति दी जा रही है।










संबंधित समाचार