दानिश अली ने आचार समिति के प्रमुख, भाजपा सदस्यों पर कार्यवाही की जानकारी लीक करने का आरोप लगाया
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर और इसमें शामिल भाजपा सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के मामले में समिति की कार्यवाही की जानकारी लीक की जो नियमों का उल्लंघन है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर और इसमें शामिल भाजपा सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के मामले में समिति की कार्यवाही की जानकारी लीक की जो नियमों का उल्लंघन है।
समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे अली कहा कि नियमों का उल्लंघन करते हुए समिति की की कार्यवाही के बारे में जानकारी लीक की गई है।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने BJP की महिला सांसदों से मुलाकात कर कुपोषण दूर करने पर मांगे सुझाव
आचार समिति ने 'रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने' संबंधी आरोपों के मामले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा को संसद के निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने आज बैठक की जिसमें समिति की रिपोर्ट को स्वीकार किया गया।
यह भी पढ़ें |
भाजपा सांसद के बेटे ने दर्ज कराई फर्जी बैंक अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी, जानें पूरा मामला
इस 15 सदस्यीय आचार समिति में भाजपा के सात, कांग्रेस के तीन और बसपा, शिवसेना, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के एक-एक सदस्य शामिल हैं।