मौत के मुंह से बची ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम..

फिल्‍म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ एक बड़ी दुघर्टना हुई।

Updated : 10 June 2017, 6:25 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: फिल्‍म ‘दंगल' में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई लेकिन राहत की बात है कि जायरा पूरी तरह सुरक्षित हैं उन्‍हें खरोच तक नहीं आई है।

‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम

पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीया अभिनेत्री शुक्रवार देर रात अपनी दोस्त के साथ जा रही थी तभी डल झील के किनारे बुलेवार्ड रोड पर यह हादसा हुआ। खबरों के अनुसार  गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी और चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। कार फुटपाथ पार करते हुए झील से लगी रेलिंग से टकरा गई। ड्राइवर का नियंत्रण खोने के चलते जायरा की कार डल झील में जा गिरी। वहां के स्थानीय व्यक्ति के मुताबिक स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें और उनके साथी को बचाया। वह सही सलामत बच गईं और उनके साथी को चोट लगी है।

यह भई पढ़ें: ‘दंगल गर्ल’ की बिकिनी ने मचाया बवाल, फोटो हुई वायरल

 जायरा वसीम.

गौरतलब है कि जायरा ने आमिर खान की ‘दंगल’ फिल्म में पहलवान गीता फोगाट की युवा अवस्था का किरदार निभाया था। दंगल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी।

Published : 
  • 10 June 2017, 6:25 PM IST

Advertisement
Advertisement