

दंगल गर्ल जायरा वसीम हवाई सफर के दौरान एक व्यक्ति पर फ्लाइट में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जायरा ने इंस्टाग्राम पर रविवार सुबह एक वीडियो अपलोड किया जिसमे वह रोती हुई नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली: आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल में बेहतरीन रोल निभाकर सुर्खियों में आयी दंगल गर्ल जायरा वसीम ने हवाई सफर के दौरान एक सख्श पर फ्लाइट में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
जायरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी अपलोड किया है। जायरा का आरोप है कि विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे एक शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की।
जायरा ने रविवार सुबह अपलोड इस वीडियो के साथ ही इंस्टाग्राम पर लिखा कि 'मेरे पीछे बैठे अधेड़ उम्र के शख्स ने कम लाइट का फायदा उठाकर अपने पैरों से मेरी गर्दन और पीठ को रगड़ा। मैंने जब इसका विरोध किया तो उसने फ्लाइट टर्बुलेंस की बात कही, लेकिन बाद में फिर वो इस तरह की हरकत करने लगा।
इस वीडियो में जायरा रोती नजर आ रही हैं। मामले की जानकारी मिलते ही विस्तारा एयरलाइन्स ने कहा है कि हम इस मामले की जांच करेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए विस्तारा एयरलाइन्स से जवाब मांगा है।
No related posts found.