Madhya Pradesh: दुपहिया वाहन और बैल की टक्कर में एक बच्चे की मौत, दो घायल

दुपहिया वाहन सवार तीन बच्चों के एक बैल से टकरा जाने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एक को जबलपुर रैफर किया गया है। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 June 2022, 11:47 AM IST
google-preferred

दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय में दुपहिया वाहन सवार तीन बच्चों के एक बैल से टकरा जाने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एक को जबलपुर रैफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि दमोह शहर में एक दुपहिया वाहन से तीन बच्चे घर से आइसक्रीम खाने के लिए गए हुए थे कि एक स्कूल एवं गैस गोदाम के बीच में वाहन सवार तीनों बच्चे एक बैल से टकरा गए, जिससे इन तीन में से एक बच्चे सोनू (04) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि राम को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं तीसरे बच्चे को मामूली चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.