केरल में कार सवार यात्रियों पर हमला कर डकैतों ने लूटे साढ़े चार करोड़ रुपये

डीएन ब्यूरो

केरल में पलक्कड़ जिले के निकट पुथुसेरी में डकैतों के एक गिरोह ने एक राजमार्ग पर एक कार सवार यात्रियों पर हमला किया और उनके पास से साढ़े चार करोड़ रुपये की नकदी लेकर फरार हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हमला कर डकैतों ने लूटे साढ़े चार करोड़ रुपये
हमला कर डकैतों ने लूटे साढ़े चार करोड़ रुपये


पलक्कड: केरल में पलक्कड़ जिले के निकट पुथुसेरी में डकैतों के एक गिरोह ने एक राजमार्ग पर एक कार सवार यात्रियों पर हमला किया और उनके पास से साढ़े चार करोड़ रुपये की नकदी लेकर फरार हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि डकैतों के एक गिरोह ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा ट्रक खड़ा कर कार को रोका और लूटपाट की।

पुलिस के अनुसार घटना के बाद कार सवार तीन यात्रियों ने पलक्कड़ जिले के कसाबा पुलिस थाने को इस संबंध में सूचना दी।

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के हवाले से बताया कि लगभग 15 सदस्यों वाले एक गिरोह ने एक ट्रक की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और उनकी कार को रोका।

पुलिस ने बताया, 'इसके बाद, गिरोह के सदस्य कई वाहन में आये और हमला कर किया। कार सवार यात्रियों के साथ मारपीट की गई। कार में सवार लोगों का दावा है कि उनसे लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये लूट लिये गये।'

पुलिस ने बताया कि उसने टोल बूथों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है। उसने बताया कि अपराधियों ने अपनी कारों पर फर्जी पंजीकरण नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया है।

पुलिस के अनुसार कार बेंगलुरु से मलप्पुरम जा रही थी और पैसे के स्रोत की भी जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार