Dabidi Dibidi Song: ‘दबिडी डिबिडी’ गाने पर Urvashi Rautela का डांस हुआ वायरल, ट्रोल हुईं तो ऐसे दिया जवाब

फिल्म ‘डाकू महाराज’ का गाना ‘दबिडी डिबिडी’ लॉन्च होने के बाद अभिनेत्री को ट्रोल किया जा रहा है। फिर देखिए उन्होंने कैसे जवाब दिया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 15 January 2025, 7:29 PM IST
google-preferred

मुंबई: इन दिनों अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे हाल ही में रिलीज हुए गाने 'दबिडी डिबिडी' पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने की वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है, जिसका जवाब अभिनेत्री ने बड़े ही प्यार से दिया। 

डांसिंग वीडियो वायरल

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, फिल्म 'डाकू महाराज' का गाना 'दबिडी डिबिडी' लॉन्च हो गया है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, इन दिनों अपने गाने "दबीदी डिबिडी" को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने नंदामुरी बालकृष्ण के साथ डांस करने को एक सपने के सच होने जैसा अनुभव बताया। फिल्म 'डाकू महाराज' के इस गाने में उर्वशी और बालकृष्ण के बीच उम्र का बड़ा अंतर देखा जा रहा है, जिसके कारण गाने की कोरियोग्राफी और अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाएं हो रही हैं। हालांकि, उर्वशी ने इसे कला और मेहनत के प्रति सम्मान का उत्सव बताया है।

उर्वशी ने दिया जवाब

उर्वशी ने कहा, "नंदामुरी सर के साथ डांस करना मेरे लिए सिर्फ़ एक परफ़ॉर्मेंस नहीं था; यह कला, कड़ी मेहनत और शिल्प के प्रति सम्मान का उत्सव था। उनके साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था।" उन्होंने यह भी कहा कि वह हर प्रतिक्रिया को महत्व देती हैं और कला को हमेशा दिल से प्रस्तुत करने का प्रयास करती हैं।

खुद को बताया खुशनसीब

अपने काम को लेकर आलोचनाओं पर उर्वशी ने कहा, "सफलता चर्चा को आमंत्रित करती है, और मैं समझती हूं कि विभिन्न राय यात्रा का हिस्सा हैं।" वह मानती हैं कि आलोचना और प्रशंसा दोनों ही कला के हिस्से हैं। उन्होंने इस सफलता को अपने प्रशंसकों, फिल्म की टीम और दर्शकों के प्यार को समर्पित किया। उर्वशी ने फिल्म उद्योग में एक 'आउटसाइडर' के रूप में अपनी उपलब्धि को महत्वपूर्ण बताया और कहा, "यह उपलब्धि सिर्फ़ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी की है जो बड़े सपने देखते हैं और बाधाओं को तोड़ने की हिम्मत रखते हैं।"

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

Published : 
  • 15 January 2025, 7:29 PM IST