फतेहपुर: दबंग ने केमिकल से जला डाले नीम और पीपल के पेड़, जानिये पूरा मामला

यूपी के फतेहपुर में गुरुवार को एक दंबग व्यक्ति ने नीम व पीपल के पेड़ों पर कैमिकल डालकर आग लगा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2024, 2:18 PM IST
google-preferred

हुसैनगंज (फतेहपुर): जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फरसी गांव में एक दबंग शख्स ने नीम व पीपल के पेड़ में केमिकल डालकर आग लगा दी। जिससे नीम और आम के पेड़ पूरी तरह जल गये। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। एक महिला द्वारा पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।

पर्यावरण से जुड़े कुछ लोगों ने इस मामले का संज्ञान लिया है और पेड़ जलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग मुखर होने लगी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फरसी गांव का मामला है।

जानकारी के अनुसार महिला ने पेड़ों पर आग लगने की शिकायत हुसैनगंज थाने में दी, जिस पर गांव के दबंग राम प्रसाद ने महिला व परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता का उक्त भूमि में लगे पेड़ों और जमीन का मुकदमा चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

Published :