Cyclone Tauktae: गोवा में चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, 4 लोगों की मौत, 70 गांव प्रभावित, गृह मंत्री ने बुलाई बैठक

डीएन ब्यूरो

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान तौकते ने गोवा में भारी तबाही मचाई है। इस तूफान के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई गांव प्रभावित हैं। गृह मंत्रालय द्वारा बैठछक बुलाई गई। पढिये ताजा अपडेट

चक्रवात के बाद गोवा में तेज तूफान और बारिश से कई पेड़ धराशाई
चक्रवात के बाद गोवा में तेज तूफान और बारिश से कई पेड़ धराशाई


नई दिल्ली: अरब सागर के ऊपर से उठा चक्रवाती तूफान अबसे थोड़ी देर पहले गोवा के तटीय क्षेत्र से टकरा गया। गोवा में चक्रवाती तूफान के टकराने से भारी तबाही की खबर है। इस च्रकवाती तूऱान के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 72 गांव तूफान से प्रभावित बताये जा रहे हैं। चक्रवात के बाद तेज तूफान और बारिश से कई पेड़ टूट गये। भारी पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी कारें डैमेज होने की खबरें है। 

राज्यों के साथ बैठक करते अमित शाह

चक्रवात से निपटने और इसकी तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक वर्चुअल समक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में गुजरात, महाराष्ट्र, दमन -दीव और दादर नगर हवेली राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी शामिल हैं। बैठक अभी जारी है।

यह भी पढ़ें | Cyclone Tauktae: ताउते चक्रवाती तूफान को लेकर हाई अलर्ट, NDRF तैनात, जानिये इस चक्रवात की बड़ी बातें

तूफान के टकराने के बाद गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है और सड़कों पर कई जगह पेड़ गिर गए हैं। गोवा के तटों से टकराने के बाद तौकते तूफाम तेज स्पीड के साथ आगे बढ़ रहा है। 

यह भी पढ़ें | Odisha Train Accident: जानिये बालासोर रेल दुर्घटनास्थल की ताजा स्थिति, हटाई जा रही क्षतिग्रस्त बोगियां, परिचालन बहाली पर पढ़िये ये अपडेट

आर्थिक राजधानी मुबंई समेत महाराष्ट्र, गुजरात के साथ ही 6 राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। समुद्री तूफान तौकते के अगले दो दिनों में गंभीर रूप लेने की संभावना है। अभी तक के अनुमान के मुताबिक 18 मई को यह तूफान गुजरात के पोरबंदर व नालिया तट पर टकराकर भारी तबाही मचा सकता। 










संबंधित समाचार