Cyclone Remal: दक्षिण बंगाल चक्रवाती तूफान बरपाएगा कहर, रेलवे की कई ट्रेनें रद्द

डीएन ब्यूरो

दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। एहतियात के तौर पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दक्षिण बंगाल चक्रवाती तूफान बरपाएगा कहर
दक्षिण बंगाल चक्रवाती तूफान बरपाएगा कहर


कोलकाता: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बंगाल में भीषण चक्रवात तूफान रेमल आने की आशंका है। इस तूफान के कारण 110-120 किमी प्रति घंटे से लेकर 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईएमडी ने चक्रवात के मद्देनजर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। इस बीच प्रशासन ने चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

यह भी पढ़ें | Good News: दुर्गापूजा और दीपावली के पर्व पर रेलवे का यात्रियों को एक नया तोहफा

इस बार दक्षिण पूर्व रेलवे ने एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट शॉर्ट कर दिया गया है।

दरअसल बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव बना हुआ है। शनिवार रात को यह चक्रवात बनने जा रहा है। अनुमान है कि यह सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच कहीं टकराएगा। वहीं रेमल के प्रभाव से दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना है। 

यह भी पढ़ें | चक्रवात बिपारजॉय: गुजरात में एक हजार घरों में बजली नहीं, पेड़ उखड़े ,मकान क्षतिग्रस्त

कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं। तटीय जिले सबसे अधिक प्रभावित होने की संभावना है। इस बीच दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस आपदा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।










संबंधित समाचार