245 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से 'फनी' तूफान उड़ीसा के पुरी तट से टकराया, बिजली गुल, संचार सेवा ठप, आज रात 9:30 बजे से कोलकाता एयरपोर्ट भी रहेगा बंद

डीएन ब्यूरो

फनी तूफान की वजह से उड़ीसा के पुरी में इस वक्त भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में तूफान की वजह से बिजली भी काट दी गई है। 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है। लोगों से घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। पुरी में 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

फनी चक्रवाती तूफान
फनी चक्रवाती तूफान


नई दिल्‍ली: समुद्र से उठा फनी चक्रवाती तूफान ने आज तकरीबन 10 बजे दस्‍तक दी। जिससे उड़ीसा के पुरी तट पर 245 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। पुरी सहित कई जिलों की बिजली काट दी गई है। तेज बारिश के कारण संचार सेवा भी ठप पड़ गया है। मौसम विभाग ने बताया कि रात आठ बजे के करीब तूफान पश्चिम बंगाल पहुंचेगा।

कई दिनों से चर्चा और दहशत का पर्याय बना 'फनी' तूफान पुरी तट से टकरा गया है। पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। तूफानी वेग से बह रही हवा के कारण सड़कों पर जगह जगह पेड़ गिर गए हैं। पूरी तरह से तटीय इलाकों का हाल अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है। 

वहीं श्रीकाकुलम में 20 मकानों की ढह जाने की सूचना है। राहत की बात यह है कि दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। अबतक फनी पुरी के 15 किमी दक्षिण पश्चिम तट को पार कर गया है। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है। समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। सरकारी इंतजामों और तूफान से लड़ने की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पैनी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर-1938 जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है।

'फनी' तूफान का असर यूपी तक, 2 व 3 मई को चलेगी तेज हवाएं और होगी बारिश.. किसानों को विशेष चेतावनी, उड़ीसा के 11 जिलों से भी हटाई गई आचार संहिता

कोलकाता जाने वाली विमान सेवाएं रद

मौसम विभाग ने कोलकाता जाने वाले सभी लोगों को सावधान किया है। खबर मिल रही है कि कोलकाता जाने वाली कई फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। आज रात 9:30 से कल शाम 6 बजे तक कोलकाता आने-जाने वाली सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।

पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें सामान्‍य स्थिति बहाल करने में जुटी

पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें सामान्‍य स्थिति बहाल करने में जुटी हुई है। तेज रफ्तार हवाओं से गिरे पेड़ों को हटाकर रास्‍तो को साफ करने में पुलिस और सहयोगी टीमें  लगातार पूरे उड़ीसा में काम कर रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने की तूफान फनी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने बैठक में केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखने निर्देश दिया। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री को चक्रवाती तूफान की संभावित दिशा और इसके कहर से बचाव के लिए की जा रही तैयारी की जानकारी दी गई।










संबंधित समाचार