245 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से 'फनी' तूफान उड़ीसा के पुरी तट से टकराया, बिजली गुल, संचार सेवा ठप, आज रात 9:30 बजे से कोलकाता एयरपोर्ट भी रहेगा बंद
फनी तूफान की वजह से उड़ीसा के पुरी में इस वक्त भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में तूफान की वजह से बिजली भी काट दी गई है। 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है। लोगों से घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। पुरी में 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
नई दिल्ली: समुद्र से उठा फनी चक्रवाती तूफान ने आज तकरीबन 10 बजे दस्तक दी। जिससे उड़ीसा के पुरी तट पर 245 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। पुरी सहित कई जिलों की बिजली काट दी गई है। तेज बारिश के कारण संचार सेवा भी ठप पड़ गया है। मौसम विभाग ने बताया कि रात आठ बजे के करीब तूफान पश्चिम बंगाल पहुंचेगा।
IMD Hyderabad: Winds in Puri, Odisha are blowing at a maximum speed of 240-245 km per hour and heavy to very heavy rains are continuing over the Odisha coast. After landfall, the impact is likely to reduce and it is likely to move towards West Bengal coast. pic.twitter.com/kqafWJxBD0
— ANI (@ANI) May 3, 2019
कई दिनों से चर्चा और दहशत का पर्याय बना 'फनी' तूफान पुरी तट से टकरा गया है। पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। तूफानी वेग से बह रही हवा के कारण सड़कों पर जगह जगह पेड़ गिर गए हैं। पूरी तरह से तटीय इलाकों का हाल अस्तव्यस्त हो गया है।
#WATCH Rain and strong winds hit Bhubaneswar as #FANI cyclone hits Puri coast with wind speed of above 175km/per hour. pic.twitter.com/QZYkk1EALI
— ANI (@ANI) May 3, 2019
वहीं श्रीकाकुलम में 20 मकानों की ढह जाने की सूचना है। राहत की बात यह है कि दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
#WATCH #CycloneFani hits Puri in Odisha. pic.twitter.com/X0HlYrS0rf
— ANI (@ANI) May 3, 2019
हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। अबतक फनी पुरी के 15 किमी दक्षिण पश्चिम तट को पार कर गया है।
यह भी पढ़ें |
उड़ीसा में प्रोफेसर के सामने छात्रा को किया निर्वस्त्र
#WATCH Rain and strong winds hit Paradip, Odisha. #CycloneFani pic.twitter.com/YJZ7oCS191
— ANI (@ANI) May 3, 2019
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है। समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। सरकारी इंतजामों और तूफान से लड़ने की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पैनी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर-1938 जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है।
IG Coast Guard East: We have positioned 8 rescue teams, 4 each at Visakhapatnam & Chennai. We have also kept 2 ships each at Visakhapatnam&Chennai for immediate mobilisation post-cyclone. One Chetak helicopter, each at Chennai&Visakhapatnam is kept ready to provide relief. #Fani https://t.co/FkVXtYsdZd
— ANI (@ANI) May 2, 2019
कोलकाता जाने वाली विमान सेवाएं रद
मौसम विभाग ने कोलकाता जाने वाले सभी लोगों को सावधान किया है। खबर मिल रही है कि कोलकाता जाने वाली कई फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। आज रात 9:30 से कल शाम 6 बजे तक कोलकाता आने-जाने वाली सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें |
उड़ीसा में महिला मतदान अधिकारी की हत्या, माओवादियों ने वाहन भी फूंका
Clearing roads by commissionerate police cuttack.@odisha_police @cpbbsrctc @CMO_Odisha pic.twitter.com/oxtrN5HzSA
— DCP CUTTACK (@DCP_CUTTACK) May 3, 2019
पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें सामान्य स्थिति बहाल करने में जुटी
पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें सामान्य स्थिति बहाल करने में जुटी हुई है। तेज रफ्तार हवाओं से गिरे पेड़ों को हटाकर रास्तो को साफ करने में पुलिस और सहयोगी टीमें लगातार पूरे उड़ीसा में काम कर रही हैं।
Odisha: People take refuge in a shelter in Paradip of Jagatsinghpur. Over 1 million people have been evacuated from vulnerable districts in last 24 hrs & about 5000 kitchens are operating to serve people in shelters. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri dist today. pic.twitter.com/Hp3oXhkPSB
— ANI (@ANI) May 3, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने की तूफान फनी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने बैठक में केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखने निर्देश दिया। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री को चक्रवाती तूफान की संभावित दिशा और इसके कहर से बचाव के लिए की जा रही तैयारी की जानकारी दी गई।
After reviewing the emerging situation, PM instructed senior officers of the Union Government to maintain close coordination with officers of the affected states, to ensure preventive measures, and also to take effective steps for relief and rescue operations, as required. #Fani https://t.co/bIjR6hcpC4
— ANI (@ANI) May 2, 2019