Cyclone Biparjoy: तूफान से प्रभावित लोगों की मदद आगे आए सीएम केजरीवाल, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये निर्देश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं से चक्रवात बिपारजॉय से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं से चक्रवात बिपारजॉय से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की।
अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि चक्रवात बिपारजॉय गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों से गुजरा, जिससे तेज हवाओं और बारिश ने वहां भारी तबाही मचायी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में मुफ्त बिजली को लेकर सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अब सिर्फ इन लोगों को ही मिलेगी सब्सिडी
एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम साढ़े छह बजे चक्रवात ने जखौ बंदरगाह के पास दस्तक दी, जिसके बाद पूरे कच्छ जिले में भारी बारिश हुई और यह तड़के ढाई बजे तक जारी रही।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'चक्रवात से बहुत नुक़सान हुआ है। मेरी सभी आप कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे तन, मन, धन से राहत कार्यों में लग जायें और लोगों की खूब मदद करें।'
यह भी पढ़ें |
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
उन्होंने मणिपुर के हालात पर भी चिंता जताई।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मणिपुर की स्थिति पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। शांति बहाल करने के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।'