साइबर अपराधियों ने अनोखे तरीके से की 4 लाख से अधिक की ठगी, मोबाइल गायब होने के दूसरे ही दिन दिया घटना को अंजाम

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम का अनोखा मामला सामने आया है। एक व्यक्ति का मोबाइल गायब होने के दूसरे ही दिन अपराधियों ने खाते से चार लाख से अधिक रूपए उड़ा दिए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुरंदरपुर थाना
पुरंदरपुर थाना


फरेंदा (महराजगंज): पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया विशुन निवासी अनन्त कर्णलाल श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक को शनिवार को एक शिकायती पत्र दिया।

पीड़ित अनन्त कर्णलाल श्रीवास्तव ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि 28 मई को वह मोहनापुर बाजार गये थे जहां उनका मोबाईल चोरी हो गया। इसकी सूचना ऑनलाइन कम्पनी को दे दी गयी थी।

अनन्त कर्ण लाल ने बताया कि ज़ब वह 14 जून को गांव में ही खुले बैंक में अपने खाते की जानकारी लेने गये तो पता चला की 29 मई से 2 जून तक मेरे एस बी आई के खाता नंबर 11619839089 से लगातार यू पी आई के माध्यम से चार लाख 5 हजार रुपया निकाल लिया गया गया है।

पीड़ित ने इसकी सूचना उसी दिन पुरन्दरपुर थाने को दी और 15 जून को पुलिस अधीक्षक महराजगंज को देकर अभियुक्तों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर उनका पैसा बरामद करने की मांग की है।

अनन्त कर्ण लाल इस साइबर लूट से बहुत परेशान हैं।

अनन्त वन विभाग के रिटायर्ड कर्मी है, यही इनकी जमा पूंजी थी।










संबंधित समाचार