Cyber Crime in UP: यूपी में 1 करोड़ 56 लाख रुपये की साइबर ठगी, जानिये अपराधियों ने कैसे लगाया चूना

नोएडा में एक व्यक्ति से एक करोड़ 56 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर अपराध पुलिस ने बुधवार को आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि साइबर ठगी के अन्य मामलों में मामला दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 July 2023, 6:29 PM IST
google-preferred

नोएडा:  नोएडा में एक व्यक्ति से एक करोड़ 56 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर अपराध पुलिस ने बुधवार को आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि साइबर ठगी के अन्य मामलों में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खाते में भेजे गए 80 लाख रुपये को जब्त कर पीड़ित को वापस करा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाने की थाना प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के रहने वाले प्रवाल चौधरी नामक व्यक्ति से ‘स्काई ऐप’ के माध्यम से संपर्क करके ‘ट्रेडिंग’ (शेयर बाजार कारोबार) के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने एक करोड़ 56 लाख रुपये ठग लिए।

यादव ने बताया कि मामले की जांच कर रही साइबर अपराध पुलिस ने बुधवार को दीपक गोला नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि गिरोह में विक्रम, प्रकाश तथा शैलेश पोद्दार सहित कई लोग शामिल हैं। ये लोग ठगी की रकम को सऊदी अरब तथा विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोगों के खाते में हस्तांतरित करवाते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

साइबर ठगी के एक अन्य मामले में एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से अज्ञात साइबर ठगों ने किराए पर मकान देने के नाम पर करीब 82,495 रुपये ठग लिए।

एक्सप्रेस-वे की थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि सेक्टर 168 निवासी कुमारी यतीश श्रीवास्तव ने मंगलवार रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिल्ली के ओखला में नौकरी करती है, जिसके कारण उसने दिल्ली में मकान देखना शुरू किया।

पीड़िता ने बताया ऑनलाइन सर्च करने पर उसे एक मकान मालिक का नंबर मिला। मकान मालिक से संपर्क करने पर उसने अपने मैनेजर दिनेश कुमार का नंबर दिया। दिनेश ने पीड़िता से कहा कि आप दिल्ली-एनसीआर की नहीं हैं, इसलिए आपका कार्ड बनाना पड़ेगा, जिसके लिए 8,099 रुपये जमा कराने होंगे। पीड़िता उसके झांसे में आ गई तथा आरोपी ने अलग अलग मौकों पर उससे करीब 82,495 रुपये अपने खाते में डलवा लिए। बाद में पीड़िता को एहसास हुआ कि वह ठगी की शिकार हुई है, जिसके बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

वहीं, सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 31 निवासी देवेश शर्मा और सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 105 निवासी शशांक गौड़ पुत्र हरेंद्र शर्मा से पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर अज्ञात साइबर ठगों ने लाखों रुपये ठग लिए। दोनों पीड़ितों ने मंगलवार को इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 31 निवासी देवेश शर्मा ने बताया कि 12 जून को उनके फोन पर पार्ट टाइम नौकरी का संदेश आया था। 105 निवासी शशांक गौड़ ने भी अपनी शिकायत में कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें फोन पर पार्ट टाइम नौकरी का संदेश मिला था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें झांसे में लेकर उन्हें टेलीग्राम ऐप से जोड़ा और ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर शर्मा से 1,75,000 रुपये तथा गौड़ से 13 लाख 22 हजार रुपये ठग लिए।

पुलिस इन सभी मामलों में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Published : 
  • 26 July 2023, 6:29 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement