Custodial Death: उन्नाव जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों पर जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप

उन्नाव की जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 May 2024, 4:07 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: उन्नाव जेल में बंद एक कैदी की मौत होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मंच गया। कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि पुलिस ने फर्जी मुकदमा लिखकर उन्हें जेल भेजा था, जबकि मृतक की बेटी के साथ ही गैंगरेप हुआ था।   

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्नाव की सफीपुर थाना पुलिस ने बीते 20 मार्च को शंकर और शिवा रावत को छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने जेल भेज दिया था और जांच के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 बढ़ा दी थी।

बीते सात मई को शिवा रावत को जमानत मिल गई थी, जिसके बाद दूसरा आरोपी शंकर परेशान रहने लगा था। बुधवार की सुबह कैदी शंकर की मौत हो गई, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जेल में हत्या का आरोप लगाया है। 

Published : 
  • 15 May 2024, 4:07 PM IST

Advertisement
Advertisement