भदोही में बिजली के पोल में उतरा करंट:एक युवक की मौत, बचाने में 2 झुलसे, जानिये पूरा मामला

भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र में बिजली का खंभा छूने के कारण करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य युवक झुलस गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 August 2023, 3:16 PM IST
google-preferred

भदोही: भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र में बिजली का खंभा छूने के कारण करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य युवक झुलस गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोपीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सदानन्द सिंह ने बताया कि रविवार देर रात यहां गणेश मंदिर मार्ग पर स्थित खंभे को छूने के कारण करंट लगने से सोहगी गांव निवासी प्रकाश बिन्द (25), शिवचंद (18) और किशन (16) बुरी तरह झुलस गए।

उन्होंने बताया कि तीनों के परिजन उन्हें पास के निजी अस्पताल लेकर गए जहां से उन्हें सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया।

उन्होंने बताया कि चिकित्‍सकों ने बिन्द को मृत घोषित कर दिया और शिव एवं किशन को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इस घटना की खबर फैलते ही बिजली विभाग से नाराज भीड़ अस्‍पताल पहुंच गयी जिसे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने समझा-बुझाकर शांत किया।

पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 28 August 2023, 3:16 PM IST

Related News

No related posts found.