क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

डीएन ब्यूरो

क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज नेआईपीओ दस्तावेज जमा कराए
क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज नेआईपीओ दस्तावेज जमा कराए


नयी दिल्ली: क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले सप्ताह सेबी में दाखिल दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 175 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 17.5 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स की कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, पूंजीगत जरूरतों में करेगी।

क्रिस्टल मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक-प्रशासन, हवाई अड्डों, रेलवे और मेट्रो बुनियादी ढांचों और खुदरा क्षेत्र में कार्यरत एक अग्रणी एकीकृत समाधान प्रबंधन सेवा कंपनी है।










संबंधित समाचार