कच्चे मकान की दीवार ढही, बच्ची की मौत
बांदा जिले में लगातार बारिश से बिसंडा थानाक्षेत्र के अलिहा गांव में एक कच्चे मकान की दीवार गिर गयी, जिसके नीचे दबने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी।
बांदा: बांदा जिले में लगातार बारिश से बिसंडा थानाक्षेत्र के अलिहा गांव में एक कच्चे मकान की दीवार गिर गयी, जिसके नीचे दबने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: बागपत पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर
यह भी पढ़ें |
बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से एक फेरीवाले की मौत, सात झुलसे
पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप सिंह (द्वितीय) ने रविवार को बताया कि तीन दिन से हो रही बारिश की वजह से गांव में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे जगरूप वर्मा के घर की कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दबकर उसकी सात वर्षीय बच्ची वंदना की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच आरंभ कर दी है। (भाषा)