माओ‍वादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान की मौत, दूसरा घायल

डीएन ब्यूरो

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के माओवादियों के साथ एक मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की जान चली गई और दूसरा जवान घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

माओ‍वादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत
माओ‍वादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत


चाईबासा: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के माओवादियों के साथ एक मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की जान चली गई और दूसरा जवान घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि राज्य की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर टोंटो इलाके के एक जंगल में सुबह करीब 11 बजे मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के एक दल ने जंगल में माओवादियों के खिलाफ एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

उन्होंने बताया, ''मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगने से घायल हुए सीआरपीएफ के दो जवानों की पहचान सुशांत कुमार और मुन्ना के रूप में हुई। उन्होंने बेहतर उपचार के लिए हवाईमार्ग से रांची लाया गया लेकिन सुशांत ने दम तोड़ दिया।''

पुलिस अधिकारी ने चिकित्सकों के हवाले से बताया कि दूसरे जवान की हालत स्थिर है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुशांत को मुठभेड़ के दौरान सीने में गोली लगी थी जबकि मुन्ना के पैर में गोली लगी।










संबंधित समाचार