CRPF के चीफ डॉ.सुजॉय लाल थाउसेन ने BSF डीजी का कार्यभार संभाला, जानिये उनके बारे में
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रमुख सुजॉय लाल थाउसेन ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख सुजॉय लाल थाउसेन ने शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक वे अगले आदेश तक बीएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
थाउसेन ने राजस्थान कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी है।
थाउसेन ने बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया। पंकज कुमार सिंह प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसर हैं। इस पद पर अपना 1.4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद वे शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए।
पंकज कुमार सिंह ने पिछले साल 31 अगस्त को बीएसएफ प्रमुख का पदभार संभाला था। थाउसेन भी उनके ही बैचमैट हैं।
यह भी पढ़ें |
Modi Cabinet: अमित शाह, एस जयशंकर,अश्विनी वैष्णव, रिजिजू, सिंधिया, जितिन प्रसाद समेत कई मंत्रियों ने संभाला कार्यभार
बता दें कि बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी भारतीय सीमा की 7,419 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करता है।