महराजगंज: बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग न होने से लोगों में भारी आक्रोश, धरना-प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

यूपी के महराजगंज जनपद में बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर इंटर सिटी एक्सप्रेस व मैलानी एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग न होने से नाराज व्यापारियों व अन्य लोगों ने स्टेशन रोड पर आक्रोश व्यक्त किया । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 14 March 2023, 3:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर इंटर सिटी एक्सप्रेस व मैलानी एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग न होने को लेकर बृजमनगंज के व्यापारियों व अन्य लोगो ने स्टेशन रोड पर धरना देते कर आक्रोश व्यक्त किया, साथ ही रेल प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को प्रेषित स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा ।

सैकड़ो समाज सेवीयो ने ज्ञापन देते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग, छात्र, नौजवान, किसान और क्षेत्र वासियों के लिए  इण्टरसिटी व मैलानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बृजमनगंज स्टेशन पर  4.9.2022 से होती चली आ रही थी पुनः दोनो ट्रेन का संचालन बीच में बंद रहा बाद में 4 मार्च 2023 से जब पुनः संचालन शुरू हुआ तो बृजमनगंज स्टेशन पर उपरोक्त दोनो ट्रेन रूक रही है, मगर एप पर ठहराव सो नही कर रहा है, तथा रिजर्वेसन टिकट बृजमनगंज से नहीं कट रहा है, जिसके कारण लोग मजबूर होकर आनन्दनगर व सिद्धार्थनगर से आगे का टिकट ले रहे है, बृजमनगंज स्टेशन से रिजर्वेसन टिकट का आय वर्तमान में शून्य हो गया है, जिससे भविष्य में ट्रेन ठहराव का खतरा बना हुआ है।

Published : 
  • 14 March 2023, 3:10 PM IST

Related News

No related posts found.