Madhya Pradesh: छतरपुर जिले में अपराधियों ने पुलिस दल पर पथराव किया

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक अपराधी को पकड़ने गए पुलिस दल पर उसके परिवार के लोगों ने पथराव कर दिया जिससे इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अपराधियों ने पुलिस दल पर पथराव किया
अपराधियों ने पुलिस दल पर पथराव किया


छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक अपराधी को पकड़ने गए पुलिस दल पर उसके परिवार के लोगों ने पथराव कर दिया जिससे इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हुई जब एक पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर दीपू उर्फ दिलीप जाटव के घर पहुंची। जाटव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

उन्होंने कहा कि जाटव को गिरफ्तार कर जब पुलिसकर्मी उसके घर से बाहर आ रहे थे तो उसके परिवार वालों ने छत से पत्थर और ईंटें फेंकी जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जैसे ही पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ, गिरफ्तार आरोपी मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।'

सिंह ने कहा कि प्रधान आरक्षक बुद्ध सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें आगे के इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया और उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।










संबंधित समाचार