Crime News: भारत में बैठ अमेरिकी नागरिकों से करते थे ठगी, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 18 लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गोवा पुलिस ने राज्य की राजधानी पणजी के बाहरी इलाके में स्थित पोरवोरिम गांव में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित करने और कई अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पणजी: गोवा पुलिस ने राज्य की राजधानी पणजी के बाहरी इलाके में स्थित पोरवोरिम गांव में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित करने और कई अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सरगना की पहचान सागर मेहतानी और उसकी पत्नी बंसारी तनवानी के रूप में हुई है और दोनों ही अमेरिका में रहते हैं।

पुलिस ने बताया कि गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पोरवोरिम गांव के टोरदा इलाके में स्थित एक बंगले पर छापा मारा और 18 लोगों को गिरफ्तार किया, जो फर्जी कॉल सेंटर कथित तौर पर संचालित करते हुए पाये गये।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार