Crime News: मोबाइल ना दिया तो सिपाही के बेटे ने उठाया ये खतरनाक कदम, जाने पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

झारखंड के दुमका से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सिपाही के बेटे ने मोबाइल ना दिलाने पर खतरनाक कदम उठाते हुए खुद की जान दे दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बेटे को अस्पताल ले जाता सिपाही
बेटे को अस्पताल ले जाता सिपाही


दुमका: झारखंड के दुमका से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सिपाही के बेटे ने नया मोबाइल नहीं खरीदने से नाराज हो कर खतरनाक कदम उठाते हुए खुद की जान दे दी है।

अपने 13 साल के बेटे के इस कदम से नगर थाने के सिपाही मुकीन हांसदा और उनकी पत्नी पूरी तरह से स्तंभ है। माता-पिता दोनों का रो-रोकर बहुत बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही मुकीन हांसदा अनुज हांसदा ने शनिवार को बंदरजोड़ी स्थित निजी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता के अनुरोध पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के बच्चे का शव को परिवार को दे दिया। 

ये है मामला 
बताया जा रहा है कि अनुज पिछले कई दिन से मां से नया मोबाइल खरीदने के लिए कह रहा था। शनिवार दोपहर को खाना खाने के दौरान उनकी अपनी मां से मोबाइल खरीदने को लेकर बहस हुई थी। मां ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मोबाइल दिलाया जाएगा। लेकिन अनुज को ये बात पसंद नहीं और उसने किचन में रस्सी के लेकर फांसी लगा ली। 

मां ने घर में जब बेटे के शव को झूलते हुए देखा तो पति को इसकी जानकारी दी। इसके सिपाही अपने घर पहुंचा और पुलिस जीप से बेटे को लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल ले गया। वहां डाक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद से ही मां और पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया। 










संबंधित समाचार