Crime News: शिक्षक ने शर्मसार की इंसानियत, स्कूली छात्राओं के साथ करता था गंदी हरकत, अब हुआ ये अंजाम

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में शनिवार को एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में शनिवार को एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) मदन मोहन समर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि ईशरपुर गाँव के सरकारी मध्य विद्यालय के एक शिक्षक को भारतीय दंड संहिता और बाल यौन अपराध संरक्षण कानून (पॉक्सो) के प्रावधानों के तहत पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि शिक्षक को जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में इन स्कूली छात्राओं के माता-पिता आरोपी को पुलिस द्वारा ले जाए जाने पर उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह










संबंधित समाचार