Crime News: दिल्ली एयरपोर्ट पर करोड़ों के सोने की तस्करी, रंगे हाथ आठ विदेशी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने 2.91 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में उज्बेकिस्तान के आठ नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2023, 2:49 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने 2.91 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में उज्बेकिस्तान के आठ नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आरोपी यात्रियों को मंगलवार को ताशकंद से आने के बाद रोका गया। उनके पास से कुल 5.3 किलोग्राम वजन की 15 सोने की जंजीर बरामद हुईं।

बयान में कहा गया है कि जब्त की गईं सोने की जंजीर की अनुमानित कीमत 2.92 करोड़ रुपये है और आरोपी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आठ में से तीन यात्री महिलाएं हैं।