Crime News: सुरक्षा बल के केंद्रीय भंडार से चोरी कर बेची गई राइफल की गोलियां, पुलिस निरीक्षक समेत 5 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नगालैंड पुलिस के एक निरीक्षक और एक महिला समेत पांच अन्य लोगों को यहां सुरक्षा बल के केंद्रीय भंडार से राइफल की गोलियां चुराकर बेचने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


दीमापुर, 26 जुलाई (भाषा) नगालैंड पुलिस के एक निरीक्षक और एक महिला समेत पांच अन्य लोगों को यहां सुरक्षा बल के केंद्रीय भंडार से राइफल की गोलियां चुराकर बेचने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दीमापुर पुलिस आयुक्त केविथुटो सोफे ने बताया कि पुलिस निरीक्षक माइकल यान्थान इस मामले का मुख्य आरोपी पाया गया है और उसने राइफल की गोलियों को चुराने व उन्हें बेचने के अपने अपराध को कबूल कर लिया है।

उन्होंने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसे ये गोलियां बेची जा रही थीं।

भंडार की जांच के दौरान राइफल की गोलियाों की चोरी का पता चलने के बाद नौ जुलाई को इसके खिलाफ पुलिस अभियान शुरू किया गया था।

सोफे ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 29 के कई स्थानों पर जांच चौकियां स्थापित की थीं, लेकिन पहले दिन कुछ हाथ नहीं लगा।

उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को पुलिस ने चुमुकेदिमा के छह मील इलाके में एक कार को रोका और जांच के दौरान चावल के तीन थैलों से भारी मात्रा में राइफल की गोलियां बरामद की गईं।

उन्होंने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि खेप को नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-इसाक मुइवा (एनएससीएन-आईएम) के एक कार्यकर्ता की विधवा के घर से लाया गया था।

उन्होंने बताया कि महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने कबूल किया कि ये खेप नगा अलगाववादी समूह के एक स्वयंभू नेता (उपमंत्री) से प्राप्त की थी।

अधिकारी ने बताया कि एनएससीएन नेता को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के दौरान नेता ने पुलिस को बताया कि उसने यह गोलियां पुलिस केंद्रीय भंडार की हथियार व गोला-बारूद शाखा के प्रभारी यान्थान से खरीदी हैं।

उन्होंने बताया कि यान्थान ने गोलियों को चुराने और उसे बेचने का आरोप स्वीकार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि यान्थान ने कबूल किया कि उसे सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) की 1500 गोलियों और इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम (इंसास) राइफल की 5.56 एमएम की एक हजार गोलियों के लिए एक व्यक्ति ने 4.25 लाख रुपये दिए थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच और अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया गया है।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष










संबंधित समाचार