Crime News: कर्नाटक में मारपीट के बाद ओडिशा के मजदूर की मौत,जानिये पूरा मामला

उडुपी जिले के काटपडी में काम से संबंधित कुछ मुद्दों पर साथी मजदूर के साथ झगड़े के बाद एक निर्माण श्रमिक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2023, 6:00 PM IST
google-preferred

मेंगलुरु: उडुपी जिले के काटपडी में काम से संबंधित कुछ मुद्दों पर साथी मजदूर के साथ झगड़े के बाद एक निर्माण श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओडिशा के गणेश (50) कटापडी-शिरवा रोड के पास निर्माण कार्य में लगे हुए थे।

सूत्रों ने बताया कि दोनों मजदूरों के बीच सोमवार रात काम से जुड़े किसी मुद्दे पर झगड़ा हो गया था। इसके बाद हुई मारपीट में गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि साथी मजदूरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी मजदूर फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Published : 

No related posts found.