Crime News: यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा हिजबुल का कुख्यात आतंकी, युवाओं को पढ़ाता था 'जिहाद' का पाठ

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एवं जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के आतंकवादी को वहां की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार
हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार


लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एवं जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के आतंकवादी को वहां की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। एटीएस द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एटीएस की ओर से शनिवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया कि चार अगस्त, 2023 को यहां एटीएस थाने में विधि विरूद्ध क्रिया कलाप अधिनियम-1967 समेत कई धाराओं में दर्ज मामले के आरोपी अहमद रजा से पूछताछ में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के निवासी आरोपी फिरदौस अहमद डार का नाम सामने आया था। बयान के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एटीएस की टीम जम्मू कश्मीर गयी और वहां की स्थानीय पुलिस के सहयोग से फिरदौस अहमद डार को शुक्रवार को कोकरनाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बयान के अनुसार वहां से अदालती प्रक्रिया पूरी करने के बाद एटीएस टीम डार को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शनिवार को लखनऊ आयी।

बयान के अनुसार एटीएस ने आरोपी की गिरफ्तारी दर्शाते हुए शनिवार को यहां चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद अदालत में पेश किया। बयान में कहा गया कि फिरदौस ने प्रारंभिक पूछताछ में अपराध की स्वीकारोक्ति की जिसमें यह तथ्‍य प्रकाश में आया कि उसने अहमद रजा को आतंकी प्रशिक्षण के लिए अनंतनाग बुलाया था। बयान के अनुसार फिरदौस ने ही अहमद रजा को हिजबुल मुजाहिदीन की सदस्यता दिलाई थी। बयान के अनुसार इस जानकारी के आधार पर एटीएस ने फिरदौस की 14 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

एटीएस के अनुसार फिरदौस अहमद डार का मोबाइल फोन जब्त है जिसे अलग से विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजकर गहराई से छानबीन कराई जाएगी।










संबंधित समाचार