Crime News: देखभाल केंद्र में मानसिक रूप से बीमार महिला की हत्या

महाराष्ट्र में नवी मुंबई के एक निजी देखभाल गृह में मानसिक रूप से बीमार 60 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई । हत्या का आरोप गृह में ही रहने वाली एक अन्य महिला पर है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 June 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र में नवी मुंबई के एक निजी देखभाल गृह में मानसिक रूप से बीमार 60 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई । हत्या का आरोप गृह में ही रहने वाली एक अन्य महिला पर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार सुबह साढ़े 11 बजे ऐरोली में स्थित एक निजी देखभाल गृह में हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपी 65 साल की महिला ने पीड़िता नंदा बोबाटे पर स्टील की प्लेट से हमला कर दिया। अधिकारी ने कहा कि हमले में बोबाटे की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

उन्होंने बताया कि देखभाल गृह के कर्मचारियों की सूचना पर रबाले पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाएं मानसिक रूप से बीमार थी और उनका देखभाल गृह में इलाज किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Published : 

No related posts found.