Crime News: नशा मुक्ति केंद्र में व्यक्ति की मौत के मामले में बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

गुजरात के पाटन कस्बे में एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में रखे गए युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पाटन: गुजरात के पाटन कस्बे में एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में रखे गए युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त के.के. पांड्या ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हार्दिक सुथार (25) की 17 फरवरी को हत्या कर दी गई और केंद्र के प्रबंधक समेत आरोपियों ने उसी रात शव को एक श्मशान घाट में जला दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने युवक के चाचा को फोन कर दावा किया कि उसकी स्वाभाविक मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि वारदात का पता तब चला जब पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जयोना नशामुक्ति केंद्र और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि एक निगरानी कैमरे की फुटेज में लोगों के एक समूह को सुथार को बेरहमी से पीटते हुए देखा गया।

पांड्या ने कहा, “हमने आठ मार्च को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।”

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि छह महीने से केंद्र में रह रहा सुथार घर वापस जाने के लिए जिद कर रहा था, जिससे प्रबंधक परेशान हो गया था।

यह भी पढ़ें | Crime News: शर्मसार हुई मानवता, नाबालिग की बलि देकर शरीर के किये कई टुकड़े, जानें पूरा मामला

स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक आर.के. अमीन ने कहा, “17 फरवरी को सुथार स्नानघर में घुसा और अपनी कलाई काट ली, जिससे प्रबंधक संदीप पटेल को गुस्सा आ गया। पटेल ने उसे सबक सिखाने के लिए प्लास्टिक के पाइप से उसकी पिटाई शुरू कर दी।”

अधिकारी ने कहा कि किसी को शक न हो इसलिए आरोपियों ने सुथार के चाचा को फोन करके उनसे झूठ बोला कि निम्न रक्तचाप के कारण उसकी मौत हो गई है और देर रात स्थानीय श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।










संबंधित समाचार