Crime News: लाखों रूपए के मादक पदार्थ संग रंगे हाथ 4 लोग गिरफ्तार, एक नाइजीरियाई भी शामिल
पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिलों में छापेमारी के दौरान नौ लाख रुपये से अधिक कीमत के मादक पदार्थ बरामद किये और एक नाइजीरियाई नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिलों में छापेमारी के दौरान नौ लाख रुपये से अधिक कीमत के मादक पदार्थ बरामद किये और एक नाइजीरियाई नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह छापेमारी अभियान 11 जुलाई को नवी मुंबई के खारघर और ठाणे शहर के मुंब्रा में चलाया गया।
एक अधिकारी ने बताया, 'नवी मुंबई पुलिस ने 11 जुलाई को लगभग दो बजे खारघर की एक सड़क पर एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से एक प्रतिबंधित दवा 53.56 ग्राम मेथाक्वालोन जब्त की जिसकी कीमत 5.35 लाख रुपये है।'
यह भी पढ़ें |
Crime News: अखिरकार पकड़ा गया पिता की हत्या का आरोपी बेटा, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और नवी मुंबई के तलोजा निवासी 23 वर्षीय आरोपी को मौके पर पहुंचते ही पकड़ लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ठाणे पुलिस के मादक पदार्थ निरोधी प्रकोष्ठ ने एक अलग कार्रवाई में मुंब्रा से एक नाइजीरियाई नागरिक और दो अन्य को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3.76 लाख रुपये मूल्य का 110 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया।
उन्होंने बताया, 'एक गुप्त सूचना के आधार पर, एक पुलिस दल ने वाई जंक्शन पर जाल बिछाया और मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तीनों को पकड़ लिया। उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया।'
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ खारघर और मुंब्रा पुलिस थानों में मादक और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है।