Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में चार संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से बाघ की 11 फीट लंबी खाल व 15 किलोग्राम हड्डियां बरामद की गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 July 2023, 7:09 PM IST
google-preferred

ऋषिकेश: उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में चार संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से बाघ की 11 फीट लंबी खाल व 15 किलोग्राम हड्डियां बरामद की गयी है।

कुमाऊं मंडल के मुख्य वन संरक्षक प्रसन्न कुमार पात्रो ने डाइनामाइट न्यूज़  को बताया कि राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ), तराई पूर्वी वन प्रभाग तथा दिल्ली स्थित वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने शनिवार को कार्रवाई कर चार संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया।

पात्रो ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक बुलेरो जीप को खटीमा स्थित टोल नाका पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि तलाशी में टीम को बाघ की खाल और हडिडयां बरामद हुईं।

हाल ही में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने उत्तराखंड वन विभाग को एक पत्र लिखकर बाघ के शिकार की आशंका जताई थी।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बाघ की खाल व हड्डियां उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से खरीदी थीं। टीम इस सूचना की जांच कर रही है।

पात्रो ने बताया कि सभी अभियुक्त पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र के रहने वाले हैं जिनकी पहचान हरीश, संजय, गजेंद्र तथा किशन के रूप में की गयी है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कार्रवाई में शामिल अपनी टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Published : 
  • 23 July 2023, 7:09 PM IST

Advertisement
Advertisement