

मुजफ्फरनगर जिले में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की शादी नहीं हुई थी। वे साथ रहना चाहते थे। लेकिन घरवाले तैयार नहीं थे । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर के भौराकलां इलाके के रहने वाले निशा और विपिन (22) प्रेम करते थे लकिन घरवाले तैयार नहीं थे। इसी कारण दोनों ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया है ।
पुलिस ने और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच-पड़ताल कर रही है ।
मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार, प्रेमी जोड़े ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि दोनों के माता-पिता उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। जबकि, जोड़ा साथ रहना चाहता था. फिलहाल, शुरूआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है। हालांकि, परिजनों और करीबियों से पूछताछ की जा रही है।