Crime in UP: बस्ती में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल, हरकत में आयी पुलिस, लिया ये बड़ा एक्शन
यूपी के बस्ती में गुरुवार रात शादी समारोह में डांस करते वक्त तमंचा लहराने की खबर सामने आयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के दुहवा गांव में शादी समारोह के दौरान युवक का असलहा लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल हुआ। सूचना पर पुलिस एक्शन में आयी और चार लोगों को हिरासत में लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला छावनी थाना क्षेत्र के दोहा गांव का है।
यह भी पढ़ें |
बस्ती में बुजुर्ग दंपती को लूटने वाले 3 अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के दोहा गांव में गुरुवार रात बारात आई थी जिसमें एक युवक डांस करते समय हवा में असला लहरा रहा था। युवक का असला लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आयी और मामले को संज्ञान में लेकर छावनी पुलिस ने तीन चार लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि काले रंग का शर्ट पहले युवक हवा में असला लहराते हुए तमंचे पर डिस्को गाने पर डांस कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
बस्ती: ग्रामीणों ने चोर को किया पुलिस के हवाले, पुलिस बनी निष्क्रिय
पुलिस ने कहा कि चुनाव के दौरान जिले में आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे कृत करने वालों पर पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने बताया कि मामले में तीन चार लोगों से थाने में लाकर पूछताछ चल रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।