Crime in UP: बलिया भारी बवाल, संत रविदास की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, तनाव का मौहल, पुलिस बल तैनात, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में संत रविदास की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 July 2023, 11:38 AM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में संत रविदास की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस के अनुसार, नरही थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव में शुक्रवार रात संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना है।

उसने कहा कि शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त स्थिति में देखा, तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

नरही थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पन्ने लाल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि गांव के ही एक विक्षिप्त युवक ने संत रविदास की प्रतिमा में तोड़फोड़ की, जिससे प्रतिमा का दाहिना हाथ टूट गया है।

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नयी प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएचओ ने दावा किया कि घटना को लेकर क्षेत्र में कोई तनाव नहीं है।

Published : 
  • 22 July 2023, 11:38 AM IST

Advertisement
Advertisement