Crime in UP: बुलंदशहर के रेस्तरां में चिकन बर्गर को लेकर जबरदस्त हंगामा, जानें पूरा मामला
बुलंदशहर जिले के खुर्जा इलाके में शिवरात्रि के दिन एक रेस्तरां में चिकन (मांस) बर्गर परोसे जाने की सूचना मिलने पर एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने वहां हंगामा किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बुलंदशहर: बुलंदशहर जिले के खुर्जा इलाके में शिवरात्रि के दिन एक रेस्तरां में चिकन (मांस) बर्गर परोसे जाने की सूचना मिलने पर एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने वहां हंगामा किया।
विश्व हिंदू परिषद के एक पदाधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि ऐसी शिकायत पहले भी मिली थी और जब रेस्तरां के अंदर जाकर देखा गया तो वहां ‘‘बहुत सारा चिकन’’ मिला।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बुलंदशहर में गोली मारकर की युवक की हत्या, अब दोषियों को मिली ये कठोर सजा
उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन और हिंदू संगठनों ने पहले ही सचेत कर दिया था कि सावन के महीने में चिकन या किसी भी प्रकार का कोई भी मांस नहीं बिकेगा लेकिन इसके बावजूद रेस्तरां मालिक अपनी हठधर्मी से ऐसा कर रहा है। हम इसे सील करने की मांग करते हैं।’’
खुर्जा के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार ने कहा, ‘‘रेस्तरां में जो चिकन मिला है, उसकी जांच की जा रही है। यह निर्देश थे कि अभी इसकी बिक्री नहीं की जाएगी। इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रेस्तरां बंद कराया जा रहा है।’’
यह भी पढ़ें |
Crime In Bulandshahr: शक के चलते शख्स ने की पत्नी की हत्या, बोरे में भरकर शव को नहर में फेंका