Crime in UP: कौशांबी में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 70 किलो गांजा बरामद, मार्केट में है लाखों की कीमत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की कोखराज थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 July 2023, 5:24 PM IST
google-preferred

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की कोखराज थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि बरामद किए गए गांजा की कीमत नौ लाख रुपये आंकी गयी है।

कौशांबी के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आज थाना कोखराज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिहोरी टोल प्लाजा के पास दो व्यक्तियों राज प्रताप सिंह एवं ननका पासी को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि दोनों के कब्जे से 70 किलोग्राम गांजा तथा एक बाइक बरामद की गयी। बरामद गांजे की कीमत नौ लाख रुपये आंकी गयी है।

उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 16 July 2023, 5:24 PM IST

Advertisement
Advertisement