Crime in UP: गोरखपुर में नगदी समेत लाखों के जेवर उड़ा ले गए चोर

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार रात को चोरों ने एक घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नगदी समेत लाखों के जेवर उड़ाए
नगदी समेत लाखों के जेवर उड़ाए


गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी (Theft) की वारदातें (Crime) हो रही हैं। पुलिस (Police) चोरों का पता लगाने में विफल साबित हो रही है। जिससे आम जनता को हर समय चोरी का भय सता रहा है। बीती रात चोरों ने बरपारबरगाह गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों (Thieves) ने छत से सेंधमारी (Broke ) कर बरपारबरगाह निवासी (Barparbargah village) जुलकर नयन उर्फ मोनू के घर से लाखों के नकदी-जेवर उडा़ लिए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चारी की वारदात खजनी थाना क्षेत्र (Khajni police station Area ) के बरपारबरगाह गांव की है। 

मौके पर जांच करती पुलिस

जानकारी के अनुसार बरपारबरगाह गांव  निवासी जुलकर नयन उर्फ मोनू के घर में चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश किया और लाखों के गहने और जेवरात उड़ा लिए।

पीड़िता का बयान 
पीड़ित परिजन ने बताया कि लगभग 11 बजे के बाद घर मे चोर घुसे। इसी दौरान कुछ शक होने पर  देखा तो सभी  बख्शे -अलमारी के ताले टूटे पड़े थे। जेवर और एक लाख रखे कैश गायब थे।
 

चोरी के बारे में बताती पीड़ित गृहिणी

पुलिस के हाथ खाली
परिजनों ने घटना की सूचना  तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पुहंची खजनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल कर चली गई। 
चोरी के घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों की नीं उड़ी हुई है। क्योंकि पुलिस को पुरानी चोरियों के बारे मे कोई सफलता अब तक हाथ नहीं लगी है।

ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि रात के समय 4-5 की संख्या में चोर हाफ कच्छा और बनियान में भाग रहे थे।

पुलिस ने कहा कि परिजनों और ग्रामीणों से पूृछताछ के आधार पर जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार