Crime in UP: सब्जी बेचकर लौट रहे विक्रेता की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, क्षेत्र में सनसनी

गौतम बुद्ध नगर जिले के कासना क्षेत्र में सब्जी बेचकर लौट रहे एक व्यक्ति की बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 August 2023, 12:45 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले के कासना क्षेत्र में सब्जी बेचकर लौट रहे एक व्यक्ति की बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारडाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि कोमिल सब्जी बेचने का काम करते थे। बीती रात को वह सब्जी बेच कर घर लौट रहे थे। जब कोमिल डाढा गोल चक्कर के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनपर गोली चला दी।

शुक्ला ने बताया कि कोमिल की बेटी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है।

शुक्ला ने बताया कि कोमिल को गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गई है।

Published : 
  • 1 August 2023, 12:45 PM IST

Related News

No related posts found.