Crime In UP: बिजनौर में मामुली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, तीन घायल पढ़िए पूरी खबर

बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने रविवार दोपहर तार की बाड़ लगाने का विरोध करने पर एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्‍या कर दी और उसके परिवार के तीन लोगों को घायल कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2023, 11:07 AM IST
google-preferred

बिजनौर: बढ़ापुर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने रविवार दोपहर तार की बाड़ लगाने का विरोध करने पर एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्‍या कर दी और उसके परिवार के तीन लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना बढ़ापुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुमित राठी ने बताया कि रविवार दोपहर थाना क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा में भूपेन्द्र अपने खेत की सीमा पर तार की बाड़ लगवा रहा था तभी गुरदीप और उसके परिजनों ने तारबंदी का विरोध शुरू कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार बहस के दौरान भूपेन्द्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। गोली लगने से गुरदीप के पुत्र गोविंद (23) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गुरदीप, उसकी पत्नी बीरो और पुत्र अमरीक गंभीर रूप से घायल हो गये।

राठी ने बताया कि तीनों को गंभीर हालत में अफजलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्‍होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।