Crime in UP: मेरठ में LLB के छात्र की सनसनीखेज हत्या, इनामी बदमाश सनी काकरान ने घर में घुसकर मारी सात गोलियां

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार सुबह होते ही हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां कई मामलों में वांछित एक इनामी बदमाश ने घर में घुसकर एक एलएलबी के छात्र की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 May 2022, 1:05 PM IST
google-preferred

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार सुबह होते ही हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया।  कई मामलों में वांछित इनामी बदमाश सनी काकरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर एलएलबी के एक छात्र पर उसके ही घर घुसकर में ताबड़तोड़ फायरिंग की। 

घटनास्थल से करीब 15 खोखे बरामद किए गये हैं। हत्या की वारदात के बाद बदमाश सनी काकरान और उसके साथी मौके से फरार हो गये। यूपी पुलिस और एसटीएफ अब इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश और उसके साथियों की तलाश कर रही है।

हत्या की यह घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खुर्द गांव की है। यूपी पुलिस के एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश सनी काकरान अपनी गैंग के साथ 25 साल के प्रयाग चौधरी के घर में घुसा। बदमाशों ने उसके घर में घुसकर प्रयाग पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं। प्रयाग को 7 गोलियां मारी गई। जख्मी छात्र प्रयाग को मेरठ के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

बदमाशों की फायरिंग में मृतक छात्र का छोटा भाई बाल-बाल बच गया। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद सनी काकरान अपने साथियों के साथ मौके सेआसानी से फरार हो गया। सनी काकरान को प्रयाग पर पुलिस का मुखबिर होने का शक था।

इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि कई गोलियों से घायल प्रयाग चौधरी की उपचार के दौरान मौत हो गई है, पंचनामा भरकर शव मोर्चरी पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है।

यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम इस हत्या को अंजाम देने वाले सनी काकरान और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

Published : 
  • 20 May 2022, 1:05 PM IST