Crime in UP: हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े की लूटपाट, दुकानदार से मारपीट कर ले उड़े नकदी

गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र स्थित रूपबास गांव के नजदीक कथित तौर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दुकानदार से मारपीट कर उससे 40 हजार रुपये लूट लिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2023, 5:40 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र स्थित रूपबास गांव के नजदीक कथित तौर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दुकानदार से मारपीट कर उससे 40 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित के एक परिजन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तिलपता गांव के रहने वाले गौरव खारी ने बताया कि उनका भाई बॉबी खारी दुकान चलाता है और रविवार दोपहर को अपनी कार लेकर दादरी जा रहा था, तभी बाईपास से आगे सुनसान जगह पर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसकी कार में टक्कर मार दी।

उसने बताया कि बॉबी ने जब कार रोकी तो बदमाश उसकी कार में जबरन बैठ गए और मारपीट के करने के साथ तमंचे की नोक पर कार में रखे 40 हजार रुपये लूट लिए। गौरव ने बताया कि जब बॉबी ने इसका विरोध किया तो एक आरोपी ने नुकीले हथियार से उसके पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं।

गौरव खारी ने बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि घटना में उनका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है।

दादरी के थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।

Published :