Crime in UP: बुलंदशहर में प्यार में जंग, सगे भाइयों ने की बहन की हत्या
यूपी के बुलंदशहर में गुरुवार को दो भाइयों की दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर में हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। थाना छतारी इलाके (Chhatari Police Station) में गुरुवार तड़के अपनी सगी बहन (Sister) 22 वर्षीय की हत्या (Murder) कर उसके शव (Dead Body) को ठिकाने लगाने के लिए बाइक सवार दो भाइयों (Brother) को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्यारोपी भाइयों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बुलंदशहर (Bulandshahr) के थाना छतारी इलाके का है।
जानकारी के अनुसार थाना छतारी इलाके में गुरुवार तड़के दो युवक बोरे में भरी लाश बाइक से फेंकने जा रहे थे। जैसे ही वो काली नदी के पास पहुंचे, वहां गश्त कर रही पुलिस की नजर उन पर पड़ गई। शक होने पर पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि बोरे के अंदर युवती की लाश थी। पूछताछ में पता चला कि ये लाश किसी और की नहीं बल्कि उन दोनों युवकों की बहन की है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बाराबंकी में सगे भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
प्यार की जिद बनी मौत की वजह
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि मृतका अपनी मर्जी से एक युवक से शादी करना चाहती थी। घरवाले इसके विरोध में थे। उन्होंने कई बार मना भी किया लेकिन युवती नहीं मानी।
आखिर में प्रेम प्रसंग से खफा दोनों भाइयों ने मिलकर देर रात उसका गला दबा दिया। जब युवती की मौत हो गई तो शव को बोरे में भर दिया और उसे बाइक पर रखकर नदी में फेंकने चल दिए।
बोरी के अंदर मिली लाश
SP देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि आज गुरुवार सुबह एक बाइक पर दो युवक जा रहे थे और उनके पास एक बोरी थी। इस दौरान पुलिस की नजर उन पर पड़ गई। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि बोरी के अंदर एक 22 साल की लड़की शव है। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि यह उनकी बहन की लाश है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: क्षेत्र पंचायत महिला सदस्य की हत्या, वारदात के वक्त घर पर अकेली थी BDC
एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने दोनों भाई त्रिभुवन पर मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।