Crime in UP: मथुरा में पारिवारिक जमीनी विवाद में एक की हत्या, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबा संचालक की कथित तौर पर पारिवारिक जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 March 2023, 6:23 PM IST
google-preferred

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबा संचालक की कथित तौर पर पारिवारिक जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हाईवे थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के लाखन सिंह (42) जब शनिवार की रात में सौंख रोड स्थित अपने ढाबे पर बैठे थे, तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश वहां पहुंचे और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।

प्रकाश सिंह ने बताया कि एक गोली लाखन सिंह के सीने में लगी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। उनके अनुसार इसके बाद हमलावर फायर करते हुए भाग गये।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लाखन सिंह को उनके परिजन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतक के भाई सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर उनकी बुआ इंदिरा, चाचा नरपत सिंह एवं दो चचेरे भाइयों बंटी एवं हिमांशु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरु कर दी है।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पांच बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि मामले में नामजद बंटी एवं एक अन्य ग्रामीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Published : 
  • 19 March 2023, 6:23 PM IST

Advertisement
Advertisement