Crime in UP: कानपुर के सेंट्रल बैंक के लॉकरों से छू-मंतर हुए लाखों के गहने, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कानपुर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सेट्रल बैंक के लॉकर से लाखों के गहने छू-मंतर हो गए है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

बैंक लॉकर से गायब हुआ लाखों का सोना  (फाइल फोटो)
बैंक लॉकर से गायब हुआ लाखों का सोना (फाइल फोटो)


कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अजीब वाक्या हुआ है, यहां सेंट्रल बैंक की कराची खाना शाखा के लॉकर में से लाखों के गहने गायब होने का हैरान कर देने वाला सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस भी परेशान है। कानपुर में पिछले एक महीने अंदर सेंट्रल बैंक में तीन महिलाओं के लॉकरों से लाखों के गहने गायब हुए है और इन सभी केस में लॉकर की चाभी मलिकों के पास ही रही है। इस मामले में ब्रांच मैनेजर राम प्रसाद और लॉकर इंचार्ज शुभम को ट्रांसफर कर दिया गया है।  

इस मामले की जांच की जिम्मेदारी अब SIT को दी गई है। जांच के दौरान SIT बैंक के सभी लॉकरों को खोलकर चेक करेंगी। ऐसे अटकलें लगाई जा रही है कि बाकी लॉकरों में से गहने और पैसे गायब हो सकते है। 

घटनाक्रम अनुसार सोमवार को कानपुर की कराची खाना सेन्ट्रल बैंक में शकुंतला पोद्दार के लॉकर से 35 लाख रूपए के गहने गायब हो गए। जब शकुंतला ने बैंक में अपना लॉकर खोला तो उसमें सिर्फ डिब्बे रखें हुए थे और गहने गायब थे। इसके बाद शकुंतला ने इस मामले की  पुलिस में FIR दर्ज करवाई। जिसके बाद पता चला कि बैंक में लॉकर से गहनों के गायब होने की तीसरी घटना है। 

इससे पहले 14 मार्च को मंजू भट्टाचार्या के लॉकर से भी तीस लाख के जेवर गायब हुए थे जिसकी FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा 1 अप्रैल को सीमा गुप्ता के साथ भी ऐसा ही हुआ। उनके भी लॉकर से बीस लाख के जेवर गायब हो गए, बाकियों की तरह उन्होंने भी इसकी FIR पुलिस में दर्ज करवाई थी।  

इस मामले को लेकर DCP प्रमोद कुमार ने बताया कि शकुंतला पोद्दार के 35 लाख के जेवर गायब होने की शिकायत मिली है। उनकी शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पिछले एक महीने के अंदर ये तीसरी मामला है। हम अब सभी लॉकरों को चेक करवाएंगे। बैंक के सभी अधिकारी कर्मचारियों की डिटेल चेक करेंगे। इसके साथ ही एक SIT टीम इस मामलें की जांच करेगी। 










संबंधित समाचार