Crime in UP: अमेठी में दबंगों ने पूर्व फ़ौजी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया किया लहूलुहान
यूपी के अमेठी में सोमवार शाम पूर्व फौजी के साथ मारपीट की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमेठी: जनपद में सोमवार देर शाम को आपसी रंजिश को लेकर दबंगों ने पूर्व फ़ौजी को लाठी-डंडों और धारदार हथियार से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। परिजन गंभीर रुप से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे बढ़ई महमदपुर गांव का है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: दबंगों ने की गर्भवती महिला से मारपीट, जिला अस्पताल में इलाज जारी

जानकारी के अनुसार दंबगों ने देर शाम खेत से घर वापस आते समय रास्ते में घटना को अंजाम दिया ।

बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को लेकर फौजी को मार-मार कर घायल कर दिया। जिससे पूर्व फौजी के पैर की हड्डियां कई जगह से टूटी है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, 10 लोग घायल
पुलिस ने बताया कि मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल के बाद अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी।